स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त अनियमितता और भृष्टाचार को लेकर किसान यूनियन का धरना प्रदर्शन।

कासगंज,
आज यहां भारतीय किसान यूनियन स्वराज की ओर से स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त कथित भृष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर प्रदेश अध्यक्ष आशीष पाण्डेय के नेतृत्व में सीएमओ कार्यालय का घेराव किया गया तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें जनपद की भृष्ट , लापरवाह ,गैर जिम्मेदार और बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को ठीक कराए जाने की मांग की गई , ज्ञापन में ग्रामीण क्षेत्रों में संचारी रोगों (डैंगू , मलेरिया) आदि रोगों पर अंकुश लगाने के लिए दवाओं का छिड़काव , फोगिंग कराने की मांग तथा ईसीजी , प्लास्टर , तथा फिटनेस प्रमाण पत्र के लिए निर्धारित शुल्क के लिए सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क दीवारों पर लिखवाए जाने की मांग की गई । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव अग्रवाल ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी अनियमितता अथवा भृष्ट आचरण या मनमानी की शिकायत मिलने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अतेन्द्र कुमार एवं जिलाध्यक्ष मोहित यादव सहित बड़ी संख्या में किसान यूनियन कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रमन बारात के साथ जनपद में रामलीला की धूम।
जनपद में आजकल जहां नवरात्रि पर्व पर सजे धजे मंदिरों में पूजा पाठ , व्रत उपवास से जहां वातावरण भक्तिमय हो उठा है वहीं राम-लीला की भी चहुं ओर धूम मची हुई है एक ओर जहां गंजडुंडवारा , अमांपुर , सोरों में भी जहां लोग राम लीला का आनंद ले रहे हैं वहीं सोरों रामलीला में प्रशासनिक अधिकारियों के भी रामलीला में पहुंचने का समाचार है। कासगंज में भी राम बारात में रामरथ को नगर पालिका अध्यक्ष मीना माहेश्वरी और उनके पति पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका राजेन्द्र बौहरे द्वारा रथ को खींचने तथा रामलीला कमेटी के सदस्यों के साथ जिलाध्यक्ष भाजपा के पी सोलंकी , जिला पंचायत सदस्य बौबी कश्यप पूर्व रामलीला कमेटी अध्यक्ष शिवकुमार भारद्वाज , वर्तमान अध्यक्ष गोपाल मराठा , महामंत्री प्रशान्त शर्मा , कोषाध्यक्ष प्रखर गुप्ता आदि के राम बारात में सम्मिलित होने का समाचार है राम बारात में अनेकों झांकियां मौजूद रही , भगवान राम के मुख्य रथ में विराजमान भगवान राम की आरती रामलीला पुरोहित पं ओमप्रकाश पाठक और भरत गौतम द्वारा आरती उतारी गई और बैंड ढोल ,तासे के साथ जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks