अध्यापकों को सस्पेंड कर दिया , शिक्षामित्र पर चार दिन बाद भी कार्रवाई नहीं !  शौचालय मामला


देवरनियां ::  सोशल मीडिया एक्स पर वायरल हुए स्कूल की छात्राओं से शौचालय साफ कराने के मामले मे प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक पर तो निलम्बन की गाज गिरा दी गाई है, मगर आपसी विवाद में स्कूल की छवि धूमिल करने के मामले में शामिल शिक्षामित्र पर चार दिन बाद भी कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है।
ब्लाक रिछा ( दमखोदा) के प्राथमिक विद्यालय गरगय्या में पढने वाली छात्राओं द्वारा स्कूल का शौचालय साफ करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर वायरल हुआ था,इसके बाद बी एस ए के निर्देश पर जांच करने स्कूल पहुंचे बीईओ विवेक शर्मा को जांच में प्रधानाध्यापक हैदर अली, सहायक अध्यापक जगदीश के अलावा स्कूल के शिक्षामित्र लाखन सिंह को भी आपसी विवाद में विभाग की छवि धूमिल कर विधार्थियों के भविष्य के साथ खिलबाड करना पाया गया था।
बीईओ की इस जांच के बाद बी एस ए संजय सिंह ने प्रधानाध्यापक हैदर अली और सहायक अध्यापक जगदीश को चार दिन पूर्व सस्पेंड कर दिया था,और शिक्षामित्र पर भी कार्रवाई होने की बात बी एस ए ने कही थी,मगर चार दिन बीत जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई है। इससे अधिकारियों की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।
इस संबंध में बीएसए संजय सिंह का पक्ष लेने को फोन किया गया, मगर उनका फोन नहीं उठा। हालांकि बीईओ विवेक शर्मा ने इस बाबत बस इतना ही‌ बताया की शिक्षामित्र डूएम साहब के अधीन हैं,उनके निर्देश पर ही कार्रवाई की जा सकती है।

About The Author

पं.सत्यम शर्मा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks