
सिन्दरी, धनबाद ।
सिंदरी चेम्बर आफ कामर्स के अध्यक्ष दीपक कुमार दीपू ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सभी बिजली के उपभोक्ता के लिए एक अच्छी खबर है कि पूरे सिंदरी में 11 केवी की नई इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण कार्य अति शीघ्र प्रारंभ होने वाला है।शहर में बिजली विभाग का सर्वे का काम काफी हद तक पूरा हो गया है । किस-किस कॉलोनी में कितना लोड है उसके हिसाब से हर जगह ट्रांसफार्मर भी लगेगा यानी कि पुराने FCIL के सिस्टम जिस शहर को बिजली मिलती थी उससे निजाद मिल जाएगी। बार-बार बिजली का ट्रिप करना लो वोल्टेज की समस्या तरह-तरह के इलेक्ट्रिकल फाल्ट जैसी समस्याओं से करीब करीब मुक्ति मिल जाएगी।
यह सिंदरी के लिए एक अच्छी खबर है। बिजली के सप्लाई से होने वाली समस्या अब खत्म हो जाएगी। बिजली सुचारू रूप से मिलती रहेगी।