40 बर्षों से कर रहे हैं आस-पास के जनपदों की सेवा अलीगढ़ के डा0 आदिल अंसारी

फर्रुखाबाद/- 40 बर्षों से कर रहे हैं आस-पास के जनपदों की सेवा अलीगढ़ के डा0 आदिल अंसारी

अलीगढ़ जनपद के मशहूर एवं ताज हास्पीटल एंड रिसर्च सेंटर, सिविल लाइन्स,केला नगर, बेगपुर, अलीगढ़) के डाक्टर आदिल अंसारी अपने नरम लहज़े व मिजाज़ से काफ़ी चर्चित हैं। उन्होंने अपने आस-पास के जनपदों में इलाज के माध्यम से काफ़ी योगदान दिया है। प्लास्टिक सर्जरी,हड्डी रोगों का इलाज,नाक,कान,गले से सम्बंधित बीमारियों का कम खर्च में अनुभवी डाक्टरों द्वारा इलाज करके काफी सराहनीय कार्य कर रहे है। ताज हास्पीटल में रसौली, केंसर,पित्ते की पथरी,गुर्दे की पथरी,हार्निया,
अपेन्डिक्स, इमरजेन्सी रोड एक्सीडेंट का एक्सपर्ट डाक्टरों द्वारा इलाज किया जाता है। डाक्टर आदिल अंसारी के अनुसार हम मरीज को कम खर्च में वह सुविधा मुहैया कराते हैं जो अन्य अस्पताल नहीं दे सकते हैं इसलिए हम मरीजों के परिजनों से एक बार सेवा करने की बात कहते हैं।आप ताज हास्पीटल एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर आयें तथा कम खर्च में अनुभवी डाक्टरों द्वारा नई तकनीक से इलाज करवायें।
डाक्टर अंसारी कहते हैं अल्लाह का हम पर करम है जो गरीब, असहाय लोगों की सेवा करने के लिए मुझे इस काबिल बनाया।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× कुछ समझ न आये में हूँ न ...
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks