
गौतम बुद्ध नगर
राजकीय जिला संयुक्त चिकित्सालय नोएडा में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने रक्तदान शिविर का रिबन काटकर किया शुभारंभ
जिलाधिकारी ने रक्तदान शिविर में स्वयं रक्तदान करते हुए आम जनमानस से अधिक से अधिक रक्तदान करने की, की अपील
गौतम बुद्ध नगर, 01 अक्टूबर 2024 राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर आज राजकीय संयुक्त चिकित्सालय नोएडा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने रिबन काटकर किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्वयं रक्तदान करते हुए आम जनमानस से भी अपील की कि रक्तदान महादान होता है, इसलिए आप सब अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर रक्तदान अवश्य करें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रेनू अग्रवाल तथा जिला अस्पताल के अन्य चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारियों का उपस्थित रहे। सौजन्य से सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर।