आज है पूर्व केंद्रीय मंत्री, व राजनीतिज्ञ अरुण जेटली की पुण्यतिथि, PM मोदी, अमित शाह सहित सभी ने किया याद

भारत के कुशल रणनीतिकार, कुशल राजनीतिज्ञ और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की आज पहली पुण्यतिथि है. ठीक एक साल पहले आज ही के दिन उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा था. जेटली की पहली पुण्यतिथि पर नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित कई नेताओं ने उन्हें ट्वीट कर याद किया. पीएम मोदी ने कहा, “मुझे अपने दोस्त की बहुत याद आती है.”
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘इस दिन, पिछले साल हमने श्री अरुण जेटली जी को खो दिया था. मुझे अपने दोस्त की बहुत याद आती है. अरुण जी ने लगन से भारत की सेवा की. उनकी बुद्धि, कानूनी कौशल और व्यक्तित्व महान था.’ गृह मंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘अरुण जेटली जी एक उत्कृष्ट राजनीतिज्ञ, विपुल वक्ता और एक महान इंसान थे, जिनका भारतीय राजनीति में कोई समानता नहीं थी. वह बहुआयामी और मित्रों के मित्र थे. जो हमेशा अपनी विशाल विरासत, परिवर्तनकारी दृष्टि और देशभक्ति के लिए याद किए जाएंगे.’
भाजपा ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर पूर्व केंद्रीय मंत्री को याद किया. भाजपा ने ट्वीट किया, ‘प्रतिष्ठित विद्वान, संचालक, वकील, प्रशासक और पूर्व केंद्रीय मंत्री, पद्म विभूषण श्री अरुण जेटली को उनकी पहली पुण्यतिथि पर हार्दिक श्रद्धांजलि. विविध क्षेत्रों में शानदार ज्ञान और अनुकरणीय योगदान की उनकी विरासत भविष्य की पीढ़ियों को प्रेरित करेगी.’ जेटली का निधन राजनीतिक जगत सहित देश के लिए एक झटके की तरह था, क्योंकि निधन से कुछ महीनों पहले तक वह राजनीति में खासा सक्रिय थे. उनके वित्त मंत्री रहने के दौरान ही देश में जीएसटी को लाया गया.