बिना नोटिस बिना आदेश गिरा दिया गया दलित परिवार की दीवार इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहा है दलित

मामला लखीमपुर खीरी तहसील पलिया कला के नगर पंचायत भीरा मोहल्ला सुंदर नगर (टान्गीया) का है।
पीड़ित अकलू प्रसाद भारती पुत्र जोखन भारती जिनके घर के सामने से नगर पंचायत भीरा द्वारा आरसीसी मार्ग व नाली निर्माण हेतु कार्य चल रहा था जहां अकलू प्रसाद भारती के मकान का लगभग डेढ़ फुट मकान का दीवार नगर पंचायत के हिसाब से रोड पर आ रहा था जिसको नगर पंचायत के अध्यक्ष महोदया व अधिशासी अधिकारी (ई ओ) एक नोटिस दीवाल को हटाने के लिए दिया गया था जिस नोटिस में दीवाल गिराने की कोई आदेश लिखित में नहीं है।
पीड़ित दलित अकलू का कहना है कि नगर पंचायत अध्यक्ष पति द्वारा पीड़ित को अपने आवास पर बुलाकर उसको जाति सूचक गालियां देते हुए डराया धमकाया व दीवाल गिराने की चेतावनी दी यह भी कहा अगर दीवार नहीं गिराया तो मैं 20-25 लोगों को भेज कर दीवाल तुड़वा दूंगा और दूसरे दिन ही नगर पंचायत की गाड़ि से 20 25 लोग पीड़ित के घर पहुंच कर जबरन गाली फक्ड़ देते हुए व लाठी डंडो व सब्बल बल्लम से लैस दबंगों ने दीवाल गिराना शुरू कर दिया पीड़ित परिवार यह सब देखकर काफी घबरा गया और इसकी शिकायत कोतवाली भीरा में दी।
इस मामले को लेकर जब नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी से फोन द्वारा घटना की जानकारी लिया गया तो अधिशासी अधिकारी ने यह जवाब दिया की हमने केवल एक नोटिस भेजी थी जिसमें जो दीवार रोड पर आ रही है उसको हटा लिया जाए ना की तोड़ने की अगर दीवार तोड़ी गई है तो वह मेरे संज्ञान में नहीं है जिससे साफ जाहिर होता है की दबंगों ने मनमानी ढंग से दीवार गिराए है जिस घटना को लेकर दलित पीड़ित परिवार काफी डरा सहमा है जबकि दलित पीड़ित परिवार के मुखिया अकलू भारती का कहना है कि जब आबादी ली गई थी तो वह रोड नक्शे में नहीं है काफी मशक्कत के बाद सूत्रों की माने तो मुकदमा पंजीकरण हो गया है अब देखना यह है की दबंगों के खिलाफ पुलिस क्या कार्यवाही कर रही है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks