एटा जिला उद्यान अधिकारी ने बताया है कि उद्यान विभाग द्वारा आर०के०वी०वाई० योजनान्तर्गत कृषकों में शंकर सब्जी बीज वितरण हेतु राजकीय पौधशाला एटा परिसर में दिनांक 01 अक्टूबर 2024 समय 11 बजे मेला का आयोजन किया जायेगा। इसमें अधिकृत कम्पनी / संस्थानों द्वारा स्टॉल लगाकर विभिन्न प्रजातियों के सब्जी बीज निर्धारित अनुदान पर उपलब्ध कराये जायेंगे।
उन्होंने इच्छुक कृषक भाईयों से कहा है कि आयोजित मेले में समय से आवश्यक प्रपत्र खतौनी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, फोटो के साथ उपस्थित होकर योजना का लाभ उठायें।