बरेली :: सीबीगंज थाना क्षेत्र में रंगदारी देने से मना करने पर एक दबंग युवक ने एक बुजुर्ग पर रात के अंधेरे में जान से मारने के नियत से हमला बोल दिया। जिसमें वह लहुलुहान हो गया। शोर शराबा होने पर परिजन जागे तो आरोपी 5 हजार रुपए छीनकर मौके से फरार हो गया। वहीं परिजनों ने घायल हुए बुजुर्ग को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी युवक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है ।
जानकारी के अनुसार थाना सीबीगंज के गांव हमीरपुर के रहने वाले अजय पुत्र नेत्रपाल ने दर्ज मुकदमे में बताया है कि गांव का ही आरोपी भोगराज 25 सितंबर को उनके दादा बुद्धसेन सागर (65) के पास आया और 5 हजार रुपए की रंगदारी मांगने लगा। जब दादा द्वारा इसका विरोध किया गया तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी व जाति सूचक शब्द बोलकर उस वक्त चला गया। इसके बाद रात्रि करीब 12 बजे बुजुर्ग अपने घर में सो रहे थे। इसी दौरान आरोपी युवक घर में घुस आया और बुजुर्ग पर हमला करते हुए कई बार किये। जिसमें बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर शाराबे की आवाज होने पर आरोपी बुजुर्ग से पांच हजार रुपए छीनकर फरार हो गया। वहीं चीख पुकार सुनकर उठे परिजनों ने घायल बुजुर्ग को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने बुजुर्ग के पोते की शिकायत पर आरोपी युवक के विरुद्ध संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू दी।