
दबंगों की दबंगई और पुलिस अनदेखी का शिकार वृद्ध वृद्धा
उम्र के अंतिम पड़ाव में न्याय को भटक रहे पीड़ित, नहीं पसीज रही अलीगंज पुलिस
एटा। दबंगों द्वारा वृद्धा पेंशन दिलाने के नाम पर अंगूठा लगा फर्जी तरीके से वैनाम कराकर जमीन कब्जा ली और शिकायतों के बाद भी सुनाबाई नही हो रही, ऐसे ही आरोपों को लेकर वृद्ध व वृद्धा उम्र के अंतिम पड़ाव में न्याय को भटक रहें हैं। बाबजूद उनकी सुनवाई नहीं हो रही हैं। बरहाल दबंगों की दबंगई और पुलिस अनदेखी के शिकार पीड़ित जिला पुलिस मुख्यालय पर न्याय की आस में भटकते मिले जहाँ उन्होंने मीडिया के समक्ष अपना दुखड़ा रोया….