एटा ब्रेकिंग…*

*एटा जनपद में एडिशनल एसपी राजकुमार सिंह ने चार्ज सम्हालते ही जिले के सभी थाने, चौकियों पर रात में हर रोज चलाया जा रहा है चेकिंग अभियान,*
*जनपद पुलिस में मचा हड़कंप,*
*तेज तर्रार छवि के एडिशन एसपी राजकुमार सिंह कब कहा किस थाने चौकी पर चेकिंग में पहुंच जाए इसका अंदाजा किसी को नही है,*
*जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और आम जन की सुरक्षा के दृष्टिगत रखते हुए एडिशनल एसपी रात्रि में थाना कोतवाली नगर क्षेत्र की रोडवेज बसस्टैंड चौकी, कोबरा मोबाइल, पिकेट ड्यूटी, बैंक एटीएम एवं पीआरवी मोबाइल को भी चेक किया गया डयूटीरत पुलिस कर्मियों को मुस्तेदी से ड्यूटी करने और क्षेत्र में भ्रमणशील रहने के संबंध में कड़े निर्देश भिनदिये है।*