मृतक किसान के संबंध में एसडीएम जलेसर द्वारा जानकारी देते हुए।*
*एटा Big ब्रेकिंग…*

*एटा मे भारी बारिश के चलते रजवाह की खंदी कटने से फसल हुई बर्बाद, बर्बाद फसल को देख किसान की हुई हार्ट अटैक से मौत, एसडीएम ने कहा मृतक किसान परिवार को दी जाएगी सहायता,*
*52 वर्षीय किसान बलबीर सिंह पुत्र ओमप्रकाश अपने खेत की फसल को बरबाद होते देख, किसान की हार्ट अटैक से मौत हो गई,*
*खेत में भरे पानी में अपनी मिर्च और बाजरा की फसल डूबती और गलने से फसल पूरी तरह से बर्बाद हुई देख किसान बलबीर सिंह की हालत बिगड़ गई और अटैक आने से मौत हो गई,*
*परिजनों द्वारा किसान को उपचार के लिए अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन किसान ने अस्पताल ले जाने से पहले ही गम में दम तोड़ दिया,*
*सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम मृतक किसान के घर पहुची जो जॉच में जुटी हुई है,*
*किसान बलबीर सिंह की मौत से गांव गहला में कोहराम मचा हुआ है,भारतीय किसान यूनियन किसान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन ठाकुर ने मृतक किसान के परिवार को शासन प्रशासन से सहायता दिलायें जाने की मांग की है,*
*एटा के थाना सकरौली क्षेत्र के गहला गांव का मामला।*