
एटा,जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह ने सूचित किया है कि दिव्यांगजन व कुष्ठावस्था पेंशन योजनान्तर्गत माह सितम्बर 2024 से आधार बेस्ड पेमेंट प्रक्रिया चालू की जायेगी जिसके लिए उक्त योजना के लाभार्थियों के बैंक खातों को NPCI पोर्टल पर मैप किये जाने के लिए समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों को आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किये जाने की आवश्यकता है।
उन्होनें प्रबंधन अग्रणी बैंक को निर्देशित किया है कि दिव्यांगजन व कुष्ठावस्था पेंशन योजनान्तर्गत माह सितम्बर 2024 से आधार बेस्ड पेमेंट प्रक्रिया लागू किये जाने के लिए लाभार्थियों के बैंक खातों को आधार से लिंक कराकर उनको NPCI पोर्टल पर मैप किये जाने हेतु समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों एवं अन्य सभी सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करते हुए प्रश्नगत प्रकरण में समस्त प्रकार की कार्यवाही को ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करें।