
सिन्दरी एफ सीआई एल के आवास एवं दुकान के लिज समस्या को लेकर धनबाद सांसद ढुल महतो सिन्दरी चेंबर आफ कामर्स तथा भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सिन्दरी एफसीआईएल और हर्ल प्रबंधन से मिल कर किए वार्ता सिन्दरी वासियो को दिए आश्वासन जल्द होगा समाधान।
सिंदरी /धनबाद। सिंदरी एफसीआईएल के आवासों एवं दुकानों के लीज संबंधित सहित अन्य कई मुद्दों को लेकर धनबाद के सांसद ढुलू महतो की अगुवाई में भाजपा एवं सिंदरी चैंबर्स ऑफ़ कॉमर्स का प्रतिनिधि मंडल सोमवार को एफसीआई सिंदरी प्रबंधन के समक्ष पहुंचा। वार्ता में एफसीआई प्रबंधन की ओर से एफसीआई एल जनरल मैनेजर प्रभार विजय कुमार चौधरी, भू संपदा अधिकारी देवदास अधिकारी शामिल हुए। दीपक कुमार दीपू ने प्रतिनिधिमंडल की तरफ से एफसीआईएल प्रबंधन को मांग पत्र का ज्ञापन सौपते हुए ज्ञापन में लिखे प्रश्नों के साथ एफसीआई प्रबंधन के वार्ता कर जवाब मांगा। जिसमें प्रबंधन द्वारा लीज होल्डर्स को अंडरटेकिग का नोटिस दिया गया है उसे अभिलंब निरस्त किया जाए, स्थानीय दुकानदारों को बेवजह परेशान नहीं किया जाए, मनोहरटांड, एस एल2 एवं डोमगढ़ क्षेत्र के लोगों को नोटिस देने के पहले पुनर्वास किया जाए, आवास नीति सुगम हो जिससे यहां के लोग इसे वहन कर सके। सिंदरी की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर बंद पड़े अस्पताल के मुद्दे पर सांसद ने कहा कि पूर्व की संविदा को निरस्त कर नई संविदा निकली जाए। वार्ता को सकारात्मक दिशा देने के लिए श्री महतो ने कहा कि जल्द ही एफसीआईएल हेड ऑफिस एवं मंत्रालय से वार्ताकर सभी समस्याओं के निराकरण का प्रयास किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है मैं हमेशा सिंदरी के लोगों के साथ हूं। कुछ अन्य मुद्दों को लेकर सांसद ने एच यू आर एल प्रबंधन से मुलाकात की एवं सिंदरी कार्यक्रम के लौटने के दौरान श्री गुरुद्वारा साहिब सिंदरी पहुंचे और गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष माथा टेका। गुरुद्वारा कमेटी के ओर से उन्हें शाल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही विधायक की धर्मपत्नी तारा देवी के जन्मदिन पर सिंदरी गुरुद्वारा कमेटी की तरफ से उन्हें पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी गई।
संसद के साथ धनबाद ग्रामीण के जिला अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, सिंदरी नगर अध्यक्ष अरविंद पाठक, सिंदरी विधायक की पत्नी तारा देवी, सिंदरी चेंबर के अध्यक्ष दीपक कुमार दीपू, निताई रजवार, अमरकांत झा, राकेश तिवारी, इंद्र मोहन सिंह, प्रकाश बाउरी, अनिमा सिंह , राघव तिवारी, इंद्रजीत सिंह, डॉक्टर स्मृति नागी, सुरेंद्र पाल सिंह, प्रेम सिंह, लखजीत सिंह,इत्यादि अनेकों लोग उपस्थित थे।