बेटे को 20 हजार में बेच दिया. फिर अस्पताल का 4 हजार रुपए चुकाया

यूपी के हरीश पटेल की पत्नी प्रेग्नेंट थीं. डिलीवरी के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हुईं. यहां बच्चे का जन्म हुआ.
अस्पताल का बिल बना 4 हजार. हरीश के पास इतने पैसे न थे, अस्पताल ने पत्नी और बच्चे को छोड़ने से मना किया.
इसके बाद हरीश नें अपने एक बेटे को 20 हजार में बेच दिया. फिर अस्पताल का 4 हजार रुपए चुकाकर पत्नी और बच्चे को छुड़ाया. ये हाल है देश का

लेकिन अब रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर उसके माता-पिता को लौटा दिया है.

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks