आगरा की शाही ज़ामा मस्जिद में फ़िल्म के गाने की शूटिंग गैर कानूनी व गैर शरअई तरह से की गयी है

शाही ज़ामा मस्जिद आगरा

आगरा की शाही ज़ामा मस्जिद की बे हुर्मती कर गैर कानूनी व गैर शरअई तरह से फ़िल्मी गाने का वीडियो शोसल मिडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसको लेकर मुसलमाने आगरा एवं बेरुनी आगरा की भावनाये आहत हुई है तथा मुस्लिम शरीयत के खिलाफ कार्य किया गया है

बताया जा रहा है कि ज़ामा मस्जिद की मौजूदा कमेटी ने लाखों रुपया लेकर यह गैर शरअई कार्य कराया है इसमें मस्जिद के सभी कर्मचारी वगैरह भी शामिल है क्युकी इतनी बड़ी शूटिंग छुप कर नहीं की जा सकती है ज़ाहिर है कि यह मामला ज़ामा मस्जिद के इमाम साहब व अन्य नये मुफ़्तीयो के संज्ञान में होगा महज़ पैसे के लालच में उपरोक्त द्वारा भी ख़ामोशी इख़्तियार की गयी है और अब तक कोई बयान व फतवा जारी नहीं किया गया है

इस गैर कानूनी व गैर शरअई कृत में कमेटी के अलावा मस्जिद से जुड़े लोग व गाना बनाने वाले व शूटिंग करने वाले एक्टर व डायरेक्टर आदि के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए
इसलिये मुसलमाने आगरा व बेरुने आगरा से निवेदन है कि वह अपने अपने जिले व अपने एरिया के थाना से उपरोक्त के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराये

में आगरा के मुस्लिम समाज की और से पुलिस आयुक्त महोदय आगरा से निवेदन करता हू कि वह उपरोक्त प्रकरण की जाँच ख़ुफ़िया तरह से कराते हुवे दोषियों के विरुद्ध अभियोग पंजकृत कराये जाने की कृपा करें

उपरोक्त प्रकरण में मौजूदा कमेटी को बरतरफ किये जाने हेतु मय अभिलेखों दस्तावेजों के एक टीम उत्तर प्रदेश सुन्नी सेन्ट्रल वक़्फ़ बोर्ड लखनऊ भेजी जा रही है

संज्ञान एवं अवश्यक कानूनी कार्यवाही हेतु

  1. जिलाधिकारी महोदय आगरा
  2. पुलिस आयुक्त महोदय आगरा
  3. एल आई यू पुलिस आगरा
  4. थाना प्रभारी थाना मंटोला आगरा
  5. उत्तर प्रदेश सुन्नी सेन्ट्रल वक़्फ़ बोर्ड लखनऊ

मुस्लिम समाज आगरा को अवगत कराये जाने हेतु कि पुलिस द्वारा दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही न किये जाने की दशा में संगठन द्वारा जन आंदोलन किया जायगा

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks