शांति समिति की बैठक हुई नदीगांव थाने मे
कोंच(जालौन)कोंच सर्किल के थाना नदीगांव के परिसर में श्री गणेश उत्सव, बराबाफात, जल विहार, विश्वकर्मा जयंती को लेकर हुई शांति समिति की बैठक आयोजित की गई इस बैठक की अध्यक्षता नये थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश तिवारी ने की बैठक में हिन्दू मुस्लिम दोनों समुदाय के अच्छे भले लोग मौजूद रहें हिन्दू मुस्लिम भाई मिल जूल कर त्योहारों भाई चारे के साथ शांति पूर्वक त्यौहार मनाये क्षेत्र में कही कोई समस्या हो

तो तुरंत पुलिस को सूचित करें पुलिस का सहयोग करें इस दौरान एस एस आई शैलेन्द् कुमार दरोगा शिवनारायण वर्मा अभिलाख सिंह,अमित शुक्ला, दीवान उदय सिंह विनोद कुमार, शैलेन्द्र मुंशी, देवेश तिवारी मुहम्मद जीशान हाशमी, हेमंत यादव आनंद सिंह प्रधान,मुंशी लाल प्रधान गिदवासा कमलेश बीडीसी,कल्लू खान, शिव शंकर शर्मा प्रधान कुरचोली सलामत खान,हेमंत यादव नन्द लाल चौरसिया आदि लोग मौजूद रहें
रिपोर्टर – राजेंद्र विश्वकर्मा