मथुरा…पुलिस कांस्टेबल अजीत को मारी गोली

घायल कांस्टेबल जनपद बदायू में है तैनात
आपसी विवाद में चार युवकों ने मारी गोली
गोली से घायल सिपाही को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
गंभीर हालत में निजी अस्पताल में किया गया रेफर
घायल सिपाही अजीत मथुरा के जमुनापार इलाके का है रहने वाला
सिपाही अजीत का पड़ोस में रहने वाले युवकों से हुआ था विवाद
घर पर हुए विवाद के बाद चारो युवकों ने सिपाही को टैंक चौराहे पर फिर रोक किया झगड़ा
कहासुनी के दौरान चार युवकों मे से एक युवक ने तमंचा निकाल किया फायर
हमले के समय सिपाही के साथ भी मौजूद थे दो युवक
घटना से पुलिस अधिकारियों में मचा हड़कंप
एसएसपी शैलेश पांडेय ने अस्पताल जाकर जाना घायल सिपाही का हाल
हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए बनाई गई 5 टीम लगातार दे रही दबिश
दो युवकों को मथुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना सदर बाजार इलाके के टैंक चौराहे का मामला