एटा बिग ब्रेकिंग…
एटा – सड़क हादसे का शिकार हुए फौजी अभिजीत कुमार को नम आंखों से दी गई भावहीन विदाई,
एक दिन पूर्व सड़क हादसे का शिकार हुए थे फौजी अभिजीत अज्ञात बाहन ने मारी थी टक्कर मृतक फौजी अभिजीत को श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का उमड़ा हुज़ूम,
श्रद्धांजलि देने वालों में आसपास के गांव के लोगों के अलावा कई पार्टियों के जनप्रतिनिधि व ग्राम प्रधान रहे मौजूद,
मृतक फौजी अभिजीत के कोर ग्रुप बटालियन से सलामी देने पहुंची सेना, नम आंखों से सेना ने दी विदाई,
तिरंगे में लपेटकर सैनिक को दी गई गमगीन विदाई, एक दिन पूर्व नेशनल हाईवे पर बाइक से कामकाज के लिए जा रहे थे फौजी तभी हुआ था हादसा, मृतक अभिजीत झांसी में थे तैनात, 2 दिन की छुट्टी लेकर आए थे घर,
मृतक फौजी अभिजीत के पास है एक बेटा, बाबा महाराज सिंह आर्मी से है रिटायर व चाचा आर्मी में है तैनात,
दो भाई एक बहन है थे मृतक अभिजीत छोटा भाई विकास यादव व बहन की हो चुकी है शादी,
थाना बागवाला क्षेत्र के गांव बरौली के मूल निवासी है मृतक अभिजीत यादव ,
एटा -थाना मलावन क्षेत्र के गाँव छछेना नेशनल हाईवे पर हुआ था हादसा