
सूचित किया जाता है कि आनंद कुमार पुत्र नेकराम गांव चक अमावा मवई पढीयाना थाना बंथरा लखनऊ उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। 27/04/2024 सुबह 9:00 बजे किसी काम से घर से निकले थे जब शाम तक घर नहीं लौटे तो घर वालों को फिक्र हुई। काफी ढूंढा गया उसके बावजूद भी आनंद कुमार का पता नहीं चला।मोबाइल घर पर छोड़ कर गए थे। कृपया जिस किसी को भी इनकी सूचना प्राप्त हो तो इस नंबर पर तुरंत संपर्क करें आपकी महान कृपा होगी धन्यवाद।
मोबाइल नंबर-8853385608,
9936403782