अमांपुर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन
स्वास्थ्य जांच शिविर में 180 ने कराया उपचार
अमांपुर। कस्बा के कालेज रोड पर स्थित बांके बिहारी गार्डन श्रीमती संध्या अग्रवाल एवं विमल अग्रवाल मेमोरियल ट्रस्ट के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 180 मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर की लोगों ने खूब सराहना की। कड़कडडूबा कोर्ट दिल्ली के जज विवेक अग्रवाल के तत्वावधान में के पी सुपर स्पेशलिस्ट हाॅस्पीटल आगरा के वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ अभिषेक गुप्ता, वरिष्ठ फिजिशियन डाॅ हितेश कृष्णा, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ सोनाली ने लोगों को निशुल्क सलाह, शुगर, थायरायड, न्यूरोपैथिक पेन की जांच, गठिया, सर्वाइकल, डिप्रेशन, ब्लड प्रेशर, ब्लड टेस्ट, टीवी, ईसीजी, पीलिया आदि जांच की और साथ ही इस मौसम में स्वस्थ रहने के लिए क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए इस बात की जानकारी भी दी। चिकित्सकों ने सुबह के समय व्यायाम करने पर जोर दिया। के पी सुपर स्पेशलिस्ट हाॅस्पीटल आगरा के जोनल मैनेजर डाॅ राजीव दीक्षित ने बताया कि केपी हाॅस्पीटल द्वारा समय समय पर जन सुविधा के लिए इस तरह के कैम्पों का आयोजन करता रहेगा। उन्होंने ने कहा कि आए दिन मौसम में बदलाव आ रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न बरतें। स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ बड़ी संख्या में लोगों ने लिया। इस दौरान दिनेश अग्रवाल, बसन्त अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, अतुलअग्रवाल, डाॅ अमित गुप्ता, इशू, विनोद, कमल गुप्ता, मनोज गुप्ता, राहुल जौहरी, आकाश गुप्ता सर्राफ, डाॅ शिवांशू अग्रवाल, यश अग्रवाल, सोनू गुप्ता, आयुष अग्रवाल आदि मौजूद रहे।