
एटा 25 अप्रैल।विश्व हिन्दू परिषद गौ रक्षा विभाग के प्रान्त अध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान ने कहाँ कि देशी गोवंश रक्षण संवर्द्धन का कार्य विश्व हिन्दू परिषद गौ रक्षा विभाग का है जिसकी भगवान श्री कृष्ण जी ने भी सेवा की थी।लेकिन कलयुग में अपने स्वार्थ के लिए देशी गायो की नस्ल ही बदल दी तथा जर्सी गायों की संख्या बढ गई।
श्री चौहान ने कहाँ कि गौ रक्षण संवर्धन के लिए समाज को भी आगे आना होगा क्योंकि हिन्दू समाज में गाय को माता का दर्जा दिया गया है।इसलिए इसकी रक्षा की जिम्मेदारी संपूर्ण हिन्दू समाज की है।सडकों पर घूम रहे गोवंशो में ज्यादातर जर्सी नस्ल के गोवंश घूम रहे हैं जो की दूध पीने के बाद छोड़ दिए गये है।जिसके कारण पूरे ब्रज प्रान्त में गोवंश सडकों पर ही दिखाई दे रहे है।
श्री चौहान ने कहाँ कि विश्व हिन्दू परिषद गौ रक्षा विभाग के ब्रज प्रान्त के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि विश्व हिन्दू परिषद गौ रक्षा विभाग का मूल कार्य है देशी गायो का रक्षण संवर्धन का कार्य जिसको सभी लोग करे ताकि गौ माता की रक्षा हो सके।