ब्रेकिंग सिद्धार्थनगर

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है 24 घंटे से विद्युत सप्लाई हुई बाधित।
क्षेत्र की जनता विद्युत सप्लाई बाधित होने के कारण भीषण गर्मी से परेशान हो रही है।
ऐसे में राजधानी लखनऊ में बैठे विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों पर सवालिया निशान खड़ा होता नजर आ रहा है।
फिर वह चाहे प्रदेश की विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से चलाने को लेकर अपनी पीठ क्यों ना थपथपा रहे हो, लेकिन सच्चाई कुछ इससे परे दिखाई दे रही है।
इसका अंदाजा सिद्धार्थनगर जिले के ब्लॉक भनवापुर के अंतर्गत ग्राम गड़ावर से लगाया जा सकता है कि किस तरीके से विद्युत सप्लाई चल रही होगी।
क्षेत्रीय ग्रामीणों द्वारा यहां के लाइनमैन जेई और एसडीओ को फोन कर रहे हैं लेकिन अफसोस इस बात का है कि उच्च अधिकारी ना तो उनकी समस्या का समाधान कर रहे हैं और ना ही उनके फोन का जवाब दे रहे हैं ऐसे में जनता किसके सहारे रहे।
सिद्धार्थ नगर जिले के भनवापुर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम गड़ावर में पूरी तरीके से विद्युत सप्लाई बाधित हो चुकी है।
ना तो यहां के लाइनमैन फोन उठा रहे हैं और ना ही जेई और एसडीओ।
आखिर कार दोनों ही अधिकारियों को सरकार द्वारा सीयूजी नंबर उपलब्ध कराया गया है।
बावजूद इसके दोनों ही अधिकारी जनता का फोन उठाने में क्यों आनाकानी करते हैं ऐसे में विद्युत विभाग के आला अधिकारियों पर सवालिया निशान खड़ा होता नजर आ रहा है।
पूरा मामला सिद्धार्थनगर जिले के इटवा पावर हाउस का बताया जा रहा है।
जीत नारायण