ब्रेकिंग लखनऊ

नगर निगम जॉन 6 अधिकारी कर्मचारी का कारनामा गरीब मजबूर लचर बेबस निर्धन ठेले छोटे खोनचो वालों पर चलाए जा रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान
नगर निगम जॉन 6 अधिकारी सुमित यादव के साथ भारी भरकम टीम होने के बावजूद भी
दुबग्गा में बड़े अतिक्रमणकारियों को हटाने में नाकाम
दुबग्गा मंडी के सामने कई सालों नगर निगम के फुटपाथ परअतिक्रमणकारियों कर रखा है अवैध रूप से रोड साइड कब्जा
पुराने पारा से लेकर पारा में छोटे-मोटे ठेले वालों पर मजबूर छोटे कारोबारी पर नगर निगम जॉन 6 अधिकारी सुमित यादव द्वारा अपनी भारी भरकम टीम के साथ अपनी ताकत दिखाते हुए जबरन छोटे-मोटे कारोबारी का सामान भरकर गरीब को कर रहे हैं मजबूर हाथ पर जोड़ने पर गरीबों को किया जा रहा है उत्पीड़न परेशान
नगर निगम जॉन 6 अधिकारी सुमित यादव एवं उनकी भारी भरकम टीम बड़े अतिक्रमणकारियों की तरफ देखना भी पसंद नहीं करते अभियान चला कर हटाना तो बहुत दूर की बात है
नगर निगम के अधिकारी सुमित यादव एवं साथ में कर्मचारी अभियान में तीन-चार गाड़ियां कई अधिकारी कर्मचारी नगर निगम का लाखों रुपए का खर्च करने के बावजूद भी बड़े अतिक्रमणकारियों को हटाने में नाकाम अभी भी अतिक्रमणकारि जस के तस वहीं पर मौजूद कब्जा
छोटे-मोटे ठेले फल वाले को अपनी गाड़ी में जबरन दबाव बनाकर मजबूर का जबरन छोटा-मोटा सामान भरकर कर गरीब के पेट पर लात मार कर अतिक्रमण हटाओ अभियान दावा पेश करने में देते हुए हैं अतिक्रमण हटाओ अभियान नाम पर खानापूर्ति करते हुए उड़ा रहे हैं आदेशों की धज्जियां
नगर निगम जॉन 6 अधिकारी कर्मचारी नगर निगम की गाड़ियों 10 से 15 कर्मचारी का इस्तेमाल करके सरकार के राजस्व को लगा रहे हैं चुना अभियान के नाम पर नगर निगम प्रशासन की छवि को कर रहे हैं धूल मिल