देर शाम चोर ने दिया चोरी की घटना को अनजाम
कासगंज ब्यूरो: सोरों कस्बा में मंगलवार देर शाम रेलवे स्टेशन रोड सुदर्शनाचार्य धर्म शाला के बाहर से पत्रकार की मोटरसाइकिल चोरी हो गई। पत्रकार ने पूरी घटना की लिखित तहरीर सोरों कोतवाली में दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।घटना सोरों के मोहल्ला रेलवे रोड स्थित सुदर्शना चार्य के बाहर से पत्रकार शुभम दुबे पुत्र विजय दुबे प्रबंध संपादक निवासी मोहल्ला दुबे थाना सोरों अपनी बाइक खड़ी कर अंदर शादी के प्रोग्राम में शामिल होने चले गए जब वह प्रोग्राम से बाहर आए उन्होंने अपनी बाइक यूपी 87 f 5435 हीरो होंडा लाल काले कलर की ग्लैमर मोटरसाइकिल नहीं मिली तो उन्होंने मोटरसाइकिल चोरी की सूचना सूचना सोरों कोतवाली प्रभारी भोजराज अवस्थी को दी ।वहीं उन्होंने लिखित तहरीर अज्ञात चोरों के खिलाफ दी है।।