Etah Big Information….
एटा में कल होगा ब्यूटी टेलेंट अवार्ड शो, बॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियां कल होगी आपके शहर एटा माया पैलेस होटल में, Zee tv के मीत शीरियल में काम करने वाली फेमस अदाकारा रियंका चंदा सहित कई बॉलीवुड की हस्तियां देंगी ब्यूटी टेलेंट शो कार्यक्रम में अपनी टिप्स, लाइव शो में 1000 का टिकिट लेकर महिलाएं और लड़कियां कार्यक्रम में हो सकती है शामिल, टिकिट लेकर सेलिब्रिटी के साथ ले सकती है सेल्फी,फोटो और अवार्ड,
कल के ब्यूटी टेलेंट अवार्ड शो को लेकर “न्यूज नेशन” के जिला संवाददाता आर.बी.द्विवेदी ने कार्यक्रम की आयोजिका ऋचा वार्ष्णेय से की कुछ खास बातचीत, क्या बोली ब्यूटी टेलेंट शो की आयोजिका ऋचा वार्ष्णेय सुनें उनका पूरा वक्तव्य,
उन्होंने बताया कि मुंबई बॉलीवुड की सेलिब्रिटी रियंका चंदा,मेकप आर्टिस्ट तन्मय अग्रवाल सहित कई बॉलीवुड की हस्तियां लगाएंगी मेकप क्लास,हेयर आर्टिस्ट, हेयर स्टाइल सहित महिलाओं के सौंदर्य से समंधित देखने को मिलेगी कई Paid क्लासेस,
कल माया पैलेस होटल में सुबह 09 बजे से शाम 07 बजे तक चलेगा ब्यूटी टेलेंट शो कार्यक्रम,
कार्यक्रम की आयोजक ऋचा वार्ष्णेय ने शहर की महिलाओं और युवतियों से ज्यादा से रजिस्ट्रेशन कराकर कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।