
कासगंज,महिला से लूटपाट करने के , दो आरोपी गिरफतार।
दिनांक ,09 अप्रैल को थाना सोरों के अन्तर्गत ग्राम होडल पुर निवासी कटोरी देवी पत्नी पप्पू से उस समय दो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने कथित रूप से , बैंक से निकाले हुए , एक लाख रुपए सहित थैला उस समय छीन लिया जब वह बैंक से पैसा निकाल कर घर जा रही थी ,इस संबंध में थाना सोरों पर मुअसं 162/24धारा 392 के अन्तर्गत विवेचना प्रारंभ की गई।
पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय पुलिस ,एस ओ जी एवं सर्विलांस टीम के संयुक्त प्रयास से ,दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया , जिनसे 51,110 रूपए नकद , घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल एक तमंचा म ए , दो जिन्दा कारतूस ,315 बोर बरामद किए। तथा मुकदमे में धारा ,411/120 बी की वृद्धि की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम सरजू पुत्र राम भजन , निवासी ग्राम रज पुरा , थाना नया गांव जनपद, एटा ,2. राजकुमार पुत्र राम प्रसाद निवासी ग्राम गौड़ा , थाना पटियाली जनपद कासगंज , बताया जाता है। पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि अभियुक्त पेशेवर अपराधी है जिसपर , गैंगस्टर , लूट जैसे संगीन अपराधों में जनपद के विभिन्न थानों में 10 मुकदमे दर्ज हैं।