
कासगंज। शहर के मालगोदाम रोड स्थित संकटहरण श्री शनिदेव के मंदिर में भगवान चित्रगुप्त की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस दौरान मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान भी हुआ। प्रतिमा का नगर में भ्रमण कराया गया। मंदिर पर प्राण प्रतिष्ठा के बाद कन्या पूजन, प्रसाद वितरण भी किया गया। कार्यक्रम का आयोजन एडवोकेट नारायण स्वरूप सक्सेना ने अपनी धर्मपत्नी स्व. उमा सक्सेना की स्मृति में कराया। इस दौरान विहिप, बजरंग दल ने रामउत्सव का आयोजन कर हनुमान चालीसा का पाठ और महाआरती की गई। साथ ही प्रसाद का वितरण भी किया गया। इस मौके पर नवल कुलश्रेष्ठ, बासु जैन,विजय सिंह चंदेल, सचिन जैन, राजेश साहू, प्रियांशु साहू, देवी प्रसाद, अनिल जैन, मनीष कावरा, दिनेश अग्रवाल, अमरीश वशिष्ठ, शशांक शारदा, प्रमोद साहू, नवीन सक्सेना, कृष्ण मुरारी, प्रदीप कावरा, ओमकार सैनी, लखन प्रताप, अजय सक्सेना जितेंद्र, किरन सक्सेना, विपिन सक्सेना, नितिन सक्सेना, आरती सक्सेना, दिव्या सक्सेना, कीर्ति सक्सेना, अंशुल जौहरी, शालू सक्सेना, सोना सक्सेना, केके सक्सेना मौजूद रहे।