गांव गांव जाकर वोट मांग रहे अपना हक पार्टी प्रत्यासी

अपना हक पार्टी प्रत्यासी मोहित यादव के चुनाव प्रचार ने पकड़ा जोर।*
*विपक्षियों में मची खलबली।*

*अतिशीघ्र दोनों जनपद के पत्रकार अपने पत्रकार साथी के चुनाव की बागडोर सँभालेंगे।*
एटा
लोकसभा चुनाव 2024 की तिथियां ज्यो ज्यों नज़दीक आती आ जा रही,सत्ता पक्ष और विपक्ष के प्रत्यासी उतनी ही तेजी से अपने अपने समर्थकों सहित चुनाव प्रचार में जुट गए हैं।जहाँ भाजपा के दो बार के सांसद मुकेश राजपूत हैट्रिक लगाने की तैयारी में नजर आ रहे हैं।और आये भी क्यो न उनको स्वयं की जाति के अलावा भाजपा का परम्परागत वोट तो मिलेगा ही अपितु केंद्र सरकार की लाभकारी योजनाओं का भी लाभ मिलेगा।वही सपा प्रत्यासी डॉ0नवल किशोर शाक्य भी अपने सजातियों के साथ सपा के पारंपरिक यादवों के बलबूते पर अन्य जातियों के वोट की ताकत पर चुनाव जीतने की बात करते नजर आ रहे हैं।वही अपना हक पार्टी ने यादव समाज के पत्रकार मोहित यादव को अपना प्रत्यासी घोषित कर सपा की नींद हराम कर दी है।सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि अतिशीघ्र ही एटा जनपद और फर्रुखाबाद जनपद के पत्रकार अपने पत्रकार साथी को चुनाव लड़ाने के लिए एकजुट होकर मैदान में उतरने वाले हैं।अगर ऐसा हुआ तो सपा प्रत्यासी की मुश्किलें बढ़ती नजर आएगी।सपा प्रत्यासी ने एक मुलाकात के दौरान बताया कि शीघ्र ही हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय यादव फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र का भृमण कर अपना हक पार्टी के प्रचार में समय देंगे।बातों ही बातों में मोहित यादव ने बताया कि सपा द्वारा यादवों की उपेक्षा से फर्रुखाबाद लोकसभा सभा का यादव समाज अपने को ठगा सा महसूस कर रहा है।जिसका लाभ यादव होने के नाते मुझे मिल रहा है।मोहित यादव ने बड़ी ही गर्मजोशी के साथ बताया कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के आते ही चुनाव का दृष्टिकोण ही बदल जायेगा अंत मे उन्होंने लोकसभा40 के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आप क्षेत्र की तरक्की और खुशहाली के लिए नौजवान प्रत्यासी को चुनकर भेजें तभी क्षेत्र का विकास सम्भव है।अब देखना यह है, कि मतदान के उपरांत जब परिणाम आयेंगे तो किसका भाग्य चमकता है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks