दलितों पिछडों के मसीहा एवं भारतीय संविधान के जनक थे बाबा साहब…….. राजू आर्य

( बाबा साहब थे विश्व के प्रथम विद्दान,उन्हें मिलना चाहिऐ विश्व रत्न…… राकेश कश्यप )


एटा ! आज रविवार 14 अप्रैल को जहां जिलेभर में बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव को लेकर जगह जगह उनकी विशाल प्रतिमाओं पर अनुयायियों द्वारा समारोहों के जरिऐ उन्हे माल्यार्पण कर वदंन नमन किया गया तो दर्जनों स्थानों पर उनकी भव्य शोभायात्राऐं भी निकाली गयी ! इसी श्रृखंला में आज विधान सभा मारहरा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम सिरांव में डा.भीमराव आबेंडकर जन्मोत्सव समिति के बैनर तले बाबा साहब की प्रतिमा के समक्ष विचार गोष्ठी समारोह का आयोजन किया गया ! इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं अखिल भारतीय सनातन परिषद के प्रदेश संगठन महामंत्री राजू आर्य, विशिष्ट अतिथि निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार कश्यप, विश्व प्रसिद्ध सर्जन डा. रबिन यादव ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया ! समिति के प्रभारी चिरोंजीलाल व अध्यक्ष भगवान सिहं सहित आयोजन समिति द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण एवं शॉल पहनाकर अभिनदंन किया गया ! समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा नेता राजू आर्य ने कहा कि बाबा साहब भारतीय संविधान के जनक होने के साथ ही दलितों व पिछडों एवं अल्पसंख्यकों के मसीहा थे ! उनके द्वारा संविधान में दी गयी व्यवस्था के चलते हिन्दुस्तान में आज दलित पिछडा व अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को सर उठाकर चलने की आजादी एवं समाज में आरक्षण के तहत विकासन्मोखी अधिकार प्राप्त है!
निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार कश्यप ने विशिष्ट अतिथि की हैसियत से बोलते हुऐ कहा कि बाबा साहब विश्व के प्रथम विद्दान ,सामाजिक समता के अमर नेता, प्रख्यात न्यायविद् ,दार्शनिक, मानव विञानी, इतिहासकार, अर्थशास्त्री थे ! लोकसभा चुनाव समपन्न होने के बाद निर्वाचित भारत सरकार को चाहिए कि वह बाबा साहब को विश्व रत्न से सम्मानित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र में प्रस्ताव भेजे ! समारोह के दौरान विपिन यादव प्रधान गिरौरा, प्रवेश प्रधान कोयला , सतेन्द्र यादव नेताजी, गजेन्द्र जाटव, रंजीत सिंह उर्फ़ मोनू, उमेश यादव, अंकित यादव, संदीप यादव, विनय यादव, मनोज कुमार का जन्मोत्सव समिति द्वारा स्वागत किया गया ! कार्यक्रम में अनिल कुमार, तिलक सिह, योगेश कुमार, ओम प्रकाश मास्टर, ओमप्रकाश रिटायर्ड अधिशासी अभियंता, लज्जाराम, सोलर वन, मनोज कुमार, मुन्नालाल पीएनबी, शेष कुमार, जय प्रकाश पूर्व प्रधान सिरांव मौजूद रहे !

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks