
एटा,लोकसभा चुनाव को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी एवं इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं की बैठक
एटा शहर कांग्रेस कमेटी एटा के शहर अध्यक्ष विनीत पाराशर वाल्मीकि के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने शहर के कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री अशरफ हुसैन जी मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस के करवट जिला अध्यक्ष ठाकुर अनिल सोलंकी ने की। संचालन सुनील गौतम एडवोकेट जिला अध्यक्ष किसान कांग्रेस कमेटी ने की। बैठक को संबोधित करते हुए अशरफ हुसैन पूर्व जिला अध्यक्ष ने कहा कि इंडिया गठबंधन के घटक दलों को मिलकर चुनाव को लड़ना है। ठाकुर अनिल सोलंकी कार्यवाहक जिला अध्यक्ष ने कहा कि शहर के इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता सभी मतभेद भुला कर पुरी ताकत से चुनाव में जुड़ जाए, राहुल गांधी जी और अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करें। विनीत पाराशर वाल्मीकि ने कहा कि सभी वार्ड नं में जल्द से जल्द चुनाव प्रचार जारी किया जाए और सभी वार्ड सभासद प्रत्याशियों को एवं वार्ड अध्यक्षों को मिलकर पूरी ताकत से अपने-अपने वार्डों में कांग्रेस का घोषणा पत्र एवं समाजवादी पार्टी का घोषणा पत्र के बारे में जन-जन तक पहुंचाएं और एटा लोकसभा प्रत्याशी देवेश शाक्य के हाथों को मजबूत करें। इस अवसर पर बैठक में सुभाष सागर एडवोकेटे पूर्व सभासद, संजीव गुप्ता जिलाध्यक्ष सेवादल, सुनील गौतम जिला अध्यक्ष किसान कांग्रेस,सोमवीर सिंह दिवाकर, धीरेंद्र पुंडीर, जितेंद्र सिंह राणा, रोहित वाल्मीकि, हीरा पाराशर वाल्मीकि, भोला गुप्ता, आलोक गुप्ता, वीरेंद्र चौहान, ओंकार सिंह तोमर, विकास यादव सभासद, मुन्ना लाल पाथरे सभासद, अछन भाई, आमिर अली, अनवर अली, सोनी राठौर, नैना शर्मा एडवोकेट, मधुरकांत कश्यप, कौशल कश्यप, ओमवीर सिंह राजपूत, रजनीश उर्फ रॉकी, हीरा पाराशर इत्यादि मौजूद थे।