
सिढपुरा ( कासगंज ) भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव एवं शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष रविंद्र सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को सक्रिय सदस्यों,पदाधिकारियों एवं ग्रामीण अंचलों से पधारे महात्मा ज्योतिबा राव फुले के अनुयायियों द्वारा धुमरी रोड स्थित संगठन के कार्यालय पर जयंती मनाते हुए विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया ! इस दौरान महात्मा ज्योतिबा राय फुले के जीवन संघर्षों पर प्रकाश डाला गया ! धर्मवीर भारती ने अपने वक्तव्य में बताया कि जयंतियां उनकी मनाई जाती हैं ,जिनके जीवन संघर्ष बहुत बड़े एवं कड़े होते हैं ! इसी क्रम में कवि शरद मिश्रा (लंकेश)ने कहा किसी को महापुरुष का दर्जा यूं ही नहीं मिलता , बल्कि इस बात पर निर्भर करता है कि समाज में फैली कुरीतियों पर आवाज उठाते हुए क्या क्या बदलाव किया एवं अपने जीवन संघर्ष में कितने कष्ट झेले ! इस कार्यक्रम के दौरान अखंड प्रताप सिंह,राम लड़ैते, सुधाकर गौतम,मनवीर,जितेंद्र,सुमित कुमार, रवि कुमार,राज किशोर,रामजीलाल,सत्यवीर सिंह,सुमित कुमार,अभिषेक भास्कर, मोहर सिंह,रंजीत राय,राम जी लाल,राज किशोर,रतन प्रकाश,ललित किशोर, रविंद्र सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।