
,बात मुद्दों पर होनी चाहिए कि राजनीतिक पार्टियों की भविस्य की क्या क्या भूमिकाएं होगी देश और जनहित मय-हम पत्रकारों को पार्टियों पर मंथन नहीं करना चाहिए हमें तो अपनी पत्रकारिता पर पूरा फोकस करना चाहिए जानना कि इन पार्टियों की भविस्य को लेकर क्या क्या रूप रेखाएं रहेगी पब्लिक के सामने रखना हम पत्रकारों का मुख्य काम है न किसी का पक्षपात सामिल होने—हां पत्रकारों को इन नेताओं से आने वाले भविष्य की क्या रूप रेखा रहेगी जरूर जाननी चाहिए कि अबतक हमारे शहर और आवाम के लिए सरकारों ने किया क्या और इनकी आगे क्या भूमिकाएं रहेंगे इनके मन से निकाल कर हमें पब्लिक तक पहुंचाना अति आवश्यक है क्योंकि वोटर को जानने का पूर्ण अधिकार है और यह काम हम पत्रकारों का है पार्टियों पर चिंतन करना किसे जिताना किसे हराना हमारा काम नहीं हां हमारा अपने वोट पर जरूर अधिकार है आप जिसे देना चाहते हैं आप दे सकते क्योंकि वोट की स्वतंत्रता पर कोई रोक नहीं।