
एटा ~ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में वारन्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 10.04.24 को जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों से 06 एनबीडब्ल्यू वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
थाना मलावन
1.टिन्नू पुत्र रामनरेश निवासी ग्राम दौलपुरा थाना मलावन जनपद एटा
थाना जलेसर
1.राजू पुत्र सुनहरीलाल निवासी ग्राम हसनगढ़ थाना जलेसर एटा
2.होडील सिंह पुत्र कुँजीलाल निवासी मौ0 खेरा गोलनगर थाना जलेसर एटा
सकरौली
1.बनी उर्फ असलम पुत्र इस्लाम खा निवासी इशोली थाना सकरौली एटा
2.संजू पुत्र हर प्रसाद निवासी इशोली थाना सकरौली एटा
3.नेत्रपाल पुत्र बाबूराम निवासी इशोली थाना सकरौली एटा