आचार संहिता का पालन करते हुए ईद रामनवमी मेला एवं अंबेडकर जयंती मेला मनाये: जे पी अशोक कोतवाली प्रभारी
एटा,निधौली कलां : लोकसभा के आम चुनाव होने के चलते आगामी पर ईद नवरात्रि के उपलक्ष में रामनवमी मेला एवं संविधान के शिल्पी डॉ बी आर अंबेडकर के जन्मोत्सव पर मनाया जाने वाला अंबेडकर मेला हम सबको आचार संहिता का पालन करते हुए मनाना चाहिए उक्त उद्गार थाना परिसर में आयोजित शांति व्यवस्था की बैठक को संबोधित करते हुए कोतवाली प्रभारी जेपी अशोक ने व्यक्त किया
एस एस आई नरेंद्र सिंह ने कहा की सभी धर्म के एवं संप्रदाय के लोगों को अपने पर्व आयोजन पर डीजे एवं अन्य ध्वनि के कार्यक्रम कानून की अनुमति एवं कानून के अनुरूप ही प्रयोग करने होंगे
अंकित राणा एस आई ने कहां के हर पर्व सहभागिता की भावना से मनाई तो पर्वों मैं चार चांद लग जाते हैं
एस आई सुनील कुमार ने कहा के पुलिस प्रशासन आप लोगों के सहयोग के लिए हमेशा तात्पर्य रहता है और आप लोगों को भी हमें पर त्योहारों पर एवं अन्य मौका पर सहयोग करें जिससे कानून व्यवस्था और मजबूत बनी रहे
देवलाल लोधी पूर्व चैयरमैन ने अपने संबोधन में कहा की निधौली की परंपरा हमेशा मिलजुल कर प्रभु मनाने की रही है
शिक्षाविद नरेंद्र सिंह यादव एडवोकेट ने कहा कि अगर पुलिस प्रशासन जो बातें बैठकों में करते हैं अगर उनका पालन भी करें तो अपराध पूर्ण रूपेण बंद हो सकते हैं