
एटा – थाना नयागांव पुलिस को मिली सफलता, करीब 10 दिन पूर्व हार्डवेयर व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना का सफल अनावरण, एक अभियुक्त लूट के 7000 रुपये, दो मोबाइल, एक मोटरसाइकिल तथा अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार।
घटना का विवरण –
दिनांक 30.03.2024 को थाना नयागांव पर वादी श्री आदित्य दीक्षित पुत्र देवेंद्र प्रसाद निवासी ग्राम उभई थाना नयागांव द्वारा सूचना दी गई कि उसकी जनपद कन्नौज के थाना छिबरामऊ कस्बे में रॉ मैटेरियल/हार्डवेयर की दुकान है। दिनांक 29.03.2024 को समय करीब 20.00 बजे जब वह अपनी मोटरसाइकिल से अपने घर आ रहा था, तभी थाना नयागांव क्षेत्रांतर्गत नौली चैराहे के पास 03 अज्ञात मोटरसाइकिल सवार युवकों द्वारा उसकी मोटर साइकिल में टक्कर मारकर वादी को गिरा दिया तथा उसका मोबाइल एवं बैग जिसमें 76000 रुपए, स्वैप मशीन, कुछ प्रपत्र, स्वैप कार्ड आदि थे, छीनकर भाग गए हैं। इस सूचना पर थाना नयागाॅव पर मुअसं- 30/24 धारा 392, 323 भादवि बनाम 03 अज्ञात व्यक्ति पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी तथा अनावरण –
दिनांक 08.04.2024 को थाना नयागांव पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त अभियोग की विवेचना से प्रकाश में आए अभियुक्त दीपक को दो मोबाइल, 7000 रुपये नगद, एक पल्सर मोटरसाइकिल तथा 01 अवैध तमंचा व 04 जिंदा कारतूस 315 बोर सहित समय करीब 21.30 बजे नौली चैराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है साथ ही घटना में संलिप्त अन्य दो फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं।
महत्वपूर्ण बिन्दु –
- अभियुक्त कम उम्र के युवक हैं, जो अपने शौक मौज पूरे करने के लिए लूट, चोरी आदि घटनाओं को अंजाम देते हैं।
- अभियुक्त अधिकतर सुनसान इलाकों में बाइक सवारों व पैदल जा रहे राहगीरों को निशाना बनाते हैं।
- बरामद वीवो मोबाइल फोन तथा पल्सर मोटरसाइकिल के बारे में पूछने पर अभियुक्त दीपक ने बताया कि दिनांक 04.04.2024 को उसने अपने अन्य फरार दो साथियों के साथ थाना मेरापुर जनपद फर्रुखाबाद क्षेत्र में एक व्यक्ति से लूटे थे। जिसके सम्बन्ध में थाना मेरापुर पर मुअसं- 38/24 धारा 392 भादवि पंजीकृत है।
- अभियुक्त दीपक ने बताया कि वह लूटे गए मोबाइल फोन तथा मोटर साइकिल को बेचने के लिए फर्रुखाबाद जा रहा था।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामपता –
- दीपक पुत्र स्व0 मुनीम सिंह निवासी किनोड़ी खैराबाद थाना अलीगंज, एटा (उम्र करीब 20 वर्ष)
प्रकाश में आए अभियुक्तों का नामपता –
- अंशु पुत्र दिनेश निवासी किनोड़ी खैराबाद थाना अलीगंज, एटा (उम्र करीब 24 वर्ष)
- कन्हैया पुत्र भूरे निवासी किनोड़ी खैराबाद थाना अलीगंज, एटा (उम्र करीब 25 वर्ष)
अभियुक्त दीपक का आपराधिक इतिहास –
- मुअसं- 371/21 धारा 379 भादवि थाना अलीगंज एटा
- मुअसं- 30/24 धारा 394, 411, 414 भादवि व 3/25 आम्र्स एक्ट थाना नयागाॅव एटा
- मुअसं- 38/24 धारा 392 भादवि थाना मेरापुर जनपद फर्रुखाबाद
अभियुक्त कन्हैया का आपराधिक इतिहास –
- मुअसं- 69/17 धारा 323, 504, 506 भादवि थाना अलीगंज एटा
- मुअसं- 220/21 धारा 379, 450 भादवि व 66डी आईटी एक्ट थाना अलीगंज एटा
- मुअसं- 411/17 धारा 69/60(2) आबकारी अधि0 थाना अलीगंज एटा
- मुअसं- 499/16 धारा 323, 325, 427, 452, 504, 506 भादवि थाना अलीगंज एटा
- मुअसं- 30/24 धारा 394, 411, 414 भादवि व 3/25 आम्र्स एक्ट थाना नयागाॅव एटा
- मुअसं- 38/24 धारा 392 भादवि थाना मेरापुर जनपद फर्रुखाबाद
बरामदगी –
- एक मोबाइल फोन वन प्लस (मुअसं- 30/24 धारा 392, 323 भादवि से सम्बन्धित)
- 7000 रुपए नगद (मुअसं- 30/24 धारा 392, 323 भादवि से सम्बन्धित)
- एक मोबाइल वीवो (मुअसं- 38/24 धारा 392 भादवि थाना मेरापुर, फर्रुखाबाद से सम्बन्धित)
- एक पल्सर बाइक सं-यूपी76एएल 9466 (मुअसं- 38/24 धारा 392 भादवि थाना मेरापुर, फर्रुखाबाद से सम्बन्धित)
- एक अवैध तमंचा चार जिंदा कारतूस 315 बोर
गिरफ्तार करने वाली टीम –
- थानाध्यक्ष श्री रितेश ठाकुर थाना नयागाॅव
- उ0नि0 ललित कुमार निमि
- का0 योगेश चौहान
- का0 आकाश बंसल
- का0 गौरव कुमार
- का0 रोहित मान
- का0 चालक सतेन्द्र कुमार