
गोरखपुर – यूपी का अब्दुल करीम तेलगी गोरखपुर में गिरफ्तार
1 करोड़ नकली स्टांप के साथ 7 लोगों की गिरफ्तार
84 वर्षीय कमरुद्दीन निकला इस धंधे का मास्टरमाइंड
1 करोड़ 52 हजार के नकली स्टांप बरामद किए गए
कमरुद्दीन के पास स्टांप छापने वाली मशीन मिली
असली स्टांप से निकली रद्दी से बन रहे नकली स्टांप
पुलिस पता लगा रही, रद्दी बंगाल से आई या नासिक
पिछले 40 साल से नकली स्टांप छाप रहा कमरुद्दीन
गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया में नकली स्टांप सप्लाई
कुशीनगर, महराजगंज, बिहार में नकली स्टांप सप्लाई
तेलगी की ही तरह कमरुद्दीन अधिकृत स्टांप वेंडर है
स्टांप में प्रयोग होने वाली इंक, पेपर भी बरामद की गई.