
एटा, ब्रह्म समाज एकता समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर नामित किए गए श्री सर्वेश उपाध्याय,निवासी जिनेहरा,मिरेची एटा को पद भार ग्रहण कराते हुए ब्रह्म समाज एकता समिति के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव कुंवर अमित राज दीक्षित पद भार ग्रहण कराने के बाद कल दिनांक4,4,2024 को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले श्री सर्वेश उपाध्याय को एटा लोकसभा चुनाव के लिए ब्रह्म समाज एकता समिति द्वारा गठित चुनाव संचालन एवम प्रचार कमेटी का संयोजक नियुक्त कर सूचना भाजपा के केंद्रीय एवम प्रदेश नेतृत्व को द्वारा ईमेल प्रदान की गई,इस अवसर पर वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय महासचिव भाजपा नेता प्रमोद गुप्ता एवम श्री सुरेन्द्र उपाध्याय जी मौजूद रहे,पदभार ग्रहण करने के बाद श्री सर्वेश उपाध्याय ने कहा कि बह आज सेही अपने संसाधनों से एटा लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक ब्राह्मण परिवार से कमेटी के सदस्यों के साथ संपर्क करके, भाजपा के प्रत्यासी श्री राजबीर सिंह राजू भईया जी को भारी बहुमत से जिताने के कार्य पर लगूंगा, और,चुनाव प्रचार के लिए जनपद कासगंज के ग्राम कालानी में, और एटा जनपद के शहर एटा में लोकमन दास तिराहे पर जिला अध्यक्ष श्री स्वागत पचौरी के आवास पर तथा, मिरहची में अपने संसाधनों से चुनाव संचालन कार्यालय खुलबाऊंगा