लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024

एटा, 5 अप्रैल 2024 जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि मा0 आयोग द्वारा निर्धारित मानकांे के अनुसार आगरा लोकसभा क्षेत्र की विधानसभा 106-जलेसर (अ०जा०) के मतदेय स्थल संसोधित कर सूची जारी की गई है। जिसके तहत मतदेय स्थल संख्या 77-प्रा०वि० नावली के स्थान पर 77-उ० प्रा०वि० नावली, 169-प्रा०वि०नगला मितन पश्चिम क०न01 के स्थान पर 169-प्रा०वि० नगला मितन क०न०-1, 170-प्रा०वि०नगला मितन पश्चिम क०न0-2 के स्थान पर 170-प्रा०वि०नगला मितन क०न०-2, 171-प्रा०वि० नगला मितन पश्चिम क०न०-3 के स्थान पर 171-प्रा०वि० नगला मितन क०न0-3 कर दिया गया हैै।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जलेसर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत 183-प्रा०वि० नगला छोंकर क०न०-1 के स्थान पर 183-प्रा०वि० नगला छोंकर, 222-प्रा०वि०हसनगढ क०न०1 के स्थान पर 222-3० प्रा०वि० हसनगढ़ क०नं0-1, 223-प्रा०वि० हसनगढ़ क०नं0-2 के स्थान पर 223-उ0प्रा०वि० हसनगढ़ क0न0-2, 258-विकासखण्ड कार्यालय अवागढ़ सभाकक्ष क0न02 के स्थान पर 258-विकासखण्ड कार्यालय अवागढ़ क०नं0-2, 259-विकासखण्ड कार्यालय अवागढ़ सभाकक्ष क० न०३ के स्थान पर 259-विकासखण्ड कार्यालय अवागढ़ क०न०-3, 262-टाउन एरिया कार्यालय अवागढ़ क०न02 के स्थान पर 262-टाउन एरिया कार्यालय अवागढ़ क०न0-1, 263-टाउन एरिया कार्यालय अवागढ़ क०न03 के स्थान पर 263-टाउन एरिया कार्यालय अवागढ़ क०न०-2. 296-प्रा०वि० गोपालपुर का0नं01 के स्थान पर 296 प्रा०वि० गोपालपुर संशोधित कर दिया गया है।।