
एक बार फिर कई दलों के नेता और निर्दलीय जनप्रतिनिधियों ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ थामा भाजपा का दामन
नगर निकाय चुनाव में अपने निजीजनाधार का लोहा दिखाते हुए विरोधियों को भारी सिसक्त देनेवाले नगर पंचायत मिरहची अध्यक्ष लक्ष्मी उपाध्याय पति सर्वेश उपाध्याय को भाजपा जिलाअध्यक्ष एवं लोकसभा प्रभारी ने पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए पुनः घर वापसी कराई
आपको बता दें कि विगत दिनों हुए नगर निकाय चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मिरहची आरक्षित महिला सीट होने के कारण स्थानीय जनता की मांग पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपनी पत्नी लक्ष्मीउपाध्याय को नामांकन कराया* और भाजपा उम्मीदवार को कारारी टक्कर देते हुए भारी मतों के अंतर से पराजित कर जीत हासिल की इस चुनाव में उनकी लोकप्रियता इस हद पर क्षेत्रीय जनता में दिखाई दी जो मतदाता था उससे अधिक कई गुना ताकत के साथ सभी दलों को भूलकर जाति भेद मिटाकर उनके साथ हर कदम पर उनके कार्यकर्ता की हैसियत में खड़ा दिखाई पड़ा
उनकी इसी लोकप्रियता क़ो आज अध्यक्ष सन्दीप जैन और लोकसभा प्रभारी भारतीय जनता पार्टी नागेंद्र दुबे गामा ने लक्ष्मी उपाध्याय सर्वेश उपाध्याय को पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बढ़ती हुई इनकी लोकप्रियता से हाल ही में होने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी को निश्चित लाभ मिलेगा!
ईंधर निधौली चेयरमैन के साथ पूर्व विधायक अजय यादव अपने समर्थकों के साथ पार्टी क़ी सदस्यता ग्रहण कर भाजपा के जाना आधार क़ो मजबूत
कर पार्टी प्रत्याशी की जीत का संकल्प लिया!