एटा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में महिला थाना कैंपस नारी उत्थान केंद्र भवन में संचालित परिवार परामर्श केंद्र में आज दिनांक 01.04.2024 को टूटने की कगार पर खड़े तीन परिवारों को समझाकर फिर से एक साथ रहने के लिए राजी किया गया।
1- वादी स्नेह लता पुत्री सुरेंद्र पाल सिंह निवासी रोड अवागढ़ थाना अवागढ़ जिला एटा
प्रतिवादी योगेश कुमार पुत्र महेश चंद्र निवासी आर जे डी सी महावीर इन्कलेब पालम साउथ वेस्ट दिल्ली
2- वादी साहिस्ता पुत्री अलाउद्दीन निवासी ग्राम नगला जगरूप थाना कोतवाली देहात जिला एटा
प्रतिवादी मुस्तकीम उर्फ आसिफ पुत्र अशरफ निवासी नगला जगरूप थाना कोतवाली देहात जिला एटा **
3- वादी दिव्या पुत्री मुकेश चंद निवासी हाल निवासी लोहारी दरवाजा थाना अलीगंज जिला एटा
प्रतिवादी रितेश पुत्र बालमुकुंद निवासी नगला रामपति थाना बागवाला जिला एटा
आपसी मतभेद के कारण उक्त की परिवार परामर्श केंद्र पत्रावली प्रचलित थी, जिन्हें परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग कर समझाया गया तो अपनी पिछली गलतियों को मानते हुए साथ रहने के लिए राजी हो गये। आज की बैठक में प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मवती, म0है0कां0 मिथलेश, म0कां0 रजनी, म0कां0 रानी म0कां0 पूजा उपस्थित रहे।