
एटा ~ आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत एसएसपी द्वारा थाना सकीट, क्षेत्र में पोलिंग बूथों पर पुलिस बल/अर्द्धसैनिक बल के ठहराव हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा, सम्बंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश, साथ ही आमजन से वार्ता कर शांतिपूर्ण मतदान करने की अपील।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आज दिनांक 30.03.2024 को अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा, थानाध्यक्ष श्री सतपाल सिंह, एवं पुलिस बल सहित थाना सकीट क्षेत्र के *1. आदर्श इंटर कॉलेज उम्मेदपुर एटा, 2. श्री भगवान शिव महाविद्यालय, 3. प्राथमिक विद्यालय मुबारकपुर निबरुआ, 4. डीएवी इण्टर कॉलेज सकीट, 5. प्राथमिक विद्यालय सकीट, 6.सिविलियन पूर्व माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी सकीट, 7. ब्लॉक सकीट, 8. कंपोजिट उ०प्रा० विद्यालय बावली* आदि पोलिंग बूथों पर पुलिस बल/ अर्धसैनिक बल के ठहराव हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए एवं आमजन से संवाद स्थापित कर शांतिपूर्ण मतदान करने हेतु अपील की गई।