माफिया डॉन मुख़्तार अंसारी की हालत नाजुक, डॉक्टरों की टीम जुटी उपचार में*

लखनऊ । जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तयार अंसारी की तबियत बिगड़ने पर आनन फानन में कड़ी सुरक्षा के बीच वांदा मैडीकल कालेज ले जाया गया, डीएम, एसपी ने मुख्तयार का हाल जाना, डॉक्टरों की टीम मुख्तयार के उपचार में जुटी हैं । सूत्र बताते हैं कि मुख्तयार अंसारी पेट गैस व यूरिन इन्फेक्शन की पीड़ा से पीड़ित हैं, लेकिन सुधार कम हालत नाजुक हैं । प्रदेश पुलिस मुख्यालय से सतर्कता बरतने के आदेश डीजीपी ने जारी किए हैं, मैडीकल कॉलेज पर भारी सुरक्षा के बंदोबस्त हैं ।