
भारतीय समाज दल के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की बैठक श्री ओम प्रकाश यादव राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष भा.स.द.की अध्यक्षता में भारतीय समाज दल के पंजीकृत कार्यालय पर आहूत की गई संस्था के कोषाध्यक्ष ने उपस्थित जनसमूह को अवगत कराया के भारतीय समाज दल कई वर्षों से भारतीय जनता पार्टी एन.डी.ए.गठबंधन का समर्थन कर रही थी जिसके फल स्वरुप भा.ज.पा. द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नारायण राजभर को सदस्य पशुधन विकास परिषद के पद पर मनोनीत करते हुए 1002 ओ.सी.आर बिल्डिंग विधायक निवास लखनऊ को आवास भी आवंटित किया था भा.स.द के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नारायण राजभर प्रदेश महिला अध्यक्ष प्रीति वर्मा प्रदेश सलाहकार आर. डी.कश्यप कार्यकारिणी सदस्य रामकुमार राजभर राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष रुक्मणी राजभर ने फर्जी लिस्ट बनाकर बगैर विश्वास मत पारित कराए दिनांक 20 3.2024 को पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय अध्यक्ष स.पा श्री अखिलेश यादव के समक्ष भारतीय समाज दल का बिना शर्त समर्थन पत्र देते हुए आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए समर्थन दे दिया जिसके कारण भा.स.द के समर्थकों पदाधिकारी में आक्रोश व्याप्त है पार्टी विरोधी कार्यो में लिप्त होने के कारण बैठक में सर्वसम्मत से श्री नारायण राजभर प्रीति वर्मा रामकुमार राजभर आर.डी कश्यप रुक्मणी राजभर की प्राथमिक सदस्यता निरस्त करते हुए इन सबको 3 वर्ष के लिए भारतीय समाज दल से निलंबित कर दिया गया राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में सर्वसम्मत से श्री कौशल कुमार को भारतीय समाज दल का राष्ट्रीय अध्यक्ष, सुमन सिंह एडवोकेट को राष्ट्रीय सचिव व श्री लोकेंद्र कुमार सिंह को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया
इस अवसर पर भारतीय समाज दल के राष्ट्रीय, प्रदेश के पदाधिकारी व कई जिलों के जिला अध्यक्ष व कार्यकर्ता गण मौजूद रहे