हिंदी सिनेमा में ‘माँ’ का किरदार निभाने के लिए मशहूर रीमा लागू एक ऐसी अभिनेत्री थीं, जिन्होंने अपनी दमदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में हमेशा के लिए अपनी जगह बना ली थी। 21 जून 1958 को मुंबई में जन्मी रीमा लागू ने 4 दशकों तक मराठी थिएटर में काम किया और कई यादगार भूमिकाएं निभाईं।
बॉलीवुड में उन्होंने ‘मैंने प्यार किया’, ‘आशिकी’, ‘साजन’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘रंगीला’, ‘वास्तव’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कल हो ना हो’ और ‘हम साथ साथ हैं’ जैसी फिल्मों में ‘माँ’ की भूमिका निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया।
18 मई 2017 को 59 साल की उम्र में रीमा लागू का निधन हो गया। उनके निधन से बॉलीवुड को एक बड़ा झटका लगा और कई सितारे भावुक नजर आए।