एटा आज दिनांक 22 मार्च 2024 को जिला कांग्रेस कार्यालय एटा पर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया पत्रकार वार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष गंगा सहाय लोधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा 2 जनवरी 2018 से अधिसूचित इलेक्ट्रिकल बंद योजना आजाद भारत में चुनावी चंदा की सबसे बड़ी दृष्टि योजना बन गई है भाजपा द्वारा सफेद तरीके से काला धन एकत्र करने की एक अपारदर्शी योजना बनाई गई जो सरकारी शक्ति के दुरुपयोग का एक नायाब नमूना बन गई है 15 फरवरी 2024 को सर्वोच्च न्यायालय के पांच न्याय मूर्तियों की एक पीठ ने इस योजना को एक मत से असम वैधानिक करार देते हुए खारिज कर दिया कांग्रेस पार्टी ने शुरू से ही इस चंदा के काले धंधे का विरोध किया था हमने बार-बार कहा कि यह योजना भाजपा सिर्फ अपने फायदे के लिए और चुनावी चंदे में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए ला रही है सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस योजना को खारिज करने के बाद कांग्रेस पार्टी का मत सत्य साबित हुआ कार्यवाहक जिला अध्यक्ष अनिल सोलंकी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने इस योजना पर ताला लगाकर सिद्ध कर दिया कि बीजेपी चोर दरवाजे से चंदे के धंधे का काला खेल कर रही थी यही नहीं मोदी सरकार एसबीआई को कोर्ट के आदेश के बाद भी इलेक्ट्रोरल बंद से संबंधित सूचना को साझा करने से रोक रही थी सरकार सारी सूचना को आगामी 30 जून तक यानी चुनाव संपन्न होने तक छुपाने का प्रकरण कर रही थी लेकिन कोर्ट के दबाव के बाद जब एसबीआई को इलेक्टरल बान्ड से जुड़ी, जानकारी सार्वजनिक करनी पड़ी तो भाजपा की चार भ्रष्ट नीतियों उजागर की चंदा को धंधा लो हफ्ता वसूली रिश्वत लेने का नया तरीका फर्जी कंपनियों के माध्यम से चंदा वसूली जैसे कार्य किए गए अप्रैल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली स्थित हब पावर नामक कंपनी ने चुनावी बांड के माध्यम से 95 लाख दान दिया फर्जी कंपनियों के खिलाफ अभियान छेड़ने का दावा करने वाले मोदी जी क्या फर्जी कंपनियों के माध्यम से चुनावी चंदा लेते हैं यह जवाब आम जनता पूछ रही है जनता अब इन्हें वोट की चोट से सत्ता से बाहर कर रास्ता दिखाने का काम करेगी
श्री अजय माकन ने कहा अभी हमारे कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व अध्यक्ष ने आप लोगों को बताया कि लोकतंत्र के ऊपर किस प्रकार का खतरा मंडरा रहा है किस प्रकार से कांग्रेस पार्टी के बैंक खातों के ऊपर हमला हुआ और यह कोशिश की जा रही है कि फाइनेंशियल कांग्रेस पार्टी को पंगु बना दिया जाए यह केवल कांग्रेस पार्टी के खातों पर नरेंद्र मोदी सरकार का हमला नहीं है भारत के लोकतंत्र पर हमला है अगर प्रमुख विपक्षी पार्टी वित्तीय तौर पर पूरी तरीके से पंगहो जाए कोई कार्य नहीं कर सके पब्लिसिटी के ऊपर पैसा नहीं खर्च कर सके चैंपियन के ऊपर पैसा नहीं खर्च कर सके अपने कैंडिडेट को पैसे नहीं दे सके तो फिर चुनाव किस बात का है और चुनाव की घोषणा हो चुकी है पिछले एक महीने से हमारे अपने बैंक अकाउंट से पड़े हुए 285 करोड रुपए का हम इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं हम लोगों की पब्लिसिटी के लिए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के अंदर स्लॉट बुक करने हैं हमें सोशल मीडिया के अंदर इस्तेमाल करना है हमें पोस्टर छपवाने हैं हमें पंपलेट छपवा ने हैं अगर हम लोग वह काम नहीं कर सकते तो किस प्रकार से लोकतंत्र जिंदा रहेगा और कैसा लोकतंत्र जिंदा रहेगा और कैसा लोकतंत्र है हम जिला कांग्रेस कमेटी एटा एवं यूथ कांग्रेस कमेटी एटा पूरी तरीका से विरोध करती है इस मौके पर उपस्थित जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गंगा सहाय लोधी कार्यवाहक जिला अध्यक्ष अनिल सोलंकी एकेश लोधी, पूर्व जिला अध्यक्ष उमेश चंद्र महासचिव युवा मोर्चा आमिर अली विधानसभा अध्यक्ष सोहनलाल संजीव गुप्ता जिला अध्यक्ष सेवादल मुकेश बघेल महासचिव शैलेंद्र सिंह पुंडीर आनंद बघेल जिला सचिव सम्मिलित हुए