पोलिंग बूथों पर पुलिस बल/अर्द्धसैनिक बल के ठहराव हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा

एटा ~ आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत एसएसपी एटा द्वारा थाना राजा का रामपुर, थाना नयागांव तथा थाना अलीगंज क्षेत्र में पोलिंग बूथों पर पुलिस बल/अर्द्धसैनिक बल के ठहराव हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा, सम्बंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश, साथ ही आमजन से वार्ता कर शांतिपूर्ण मतदान करने की अपील।


एसएसपी एटा श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आज दिनांक 21.03.2024 को अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा, एसडीएम अलीगंज प्रतीत त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी अलीगंज श्री शुधांशु शेखर एवं थाना प्रभारी श्री रूपेश वर्मा, थानाध्यक्ष श्री रितेश ठाकुर एवं पुलिस बल सहित थाना राजा का रामपुर क्षेत्र के *1. प्राथमिक विद्यालय कैला 2. प्राथमिक विद्यालय पहरा 3. प्राथमिक विद्यालय पहरैया 4. डा० राजकुमार गायत्री देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजा का रामपुर 5. प्राथमिक विद्यालय बिलसड पट्टी 6. प्राथमिक विद्यालय नगला मोहन* थाना अलीगंज क्षेत्र के *1. गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज 2. कंपोजिट स्कूल अगौनापुर 3. तहसील अलीगंज* थाना नयागांव क्षेत्र के *1. उच्च प्राथमिक विद्यालय अमोगपुर भाटान 2. सचिवालय ग्राम नयागांव 3. इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल उभई* आदि पोलिंग बूथों पर आमजन से संवाद स्थापित करते हुए शांतिपूर्ण मतदान करने हेतु अपील की गई तथा पुलिस बल/ अर्धसैनिक बल के ठहराव हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए एवं आमजन से संवाद स्थापित कर शांतिपूर्ण मतदान करने हेतु अपील की गई। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन में समस्त प्रभारी निरीक्षक/थाना प्रभारियों द्वारा, अपने अपने थाना क्षेत्र के पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर, व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks