
#एटा…
आत्रेय,रुपाली व करिश्मा के मॉडल रहे सर्वश्रेष्ठ
राष्ट्रीय आविष्कार योजना के अंतर्गत डाइट में आयोजित हुई जिला स्तरीय प्रदर्शनी
10 विद्यार्थी हुए चयनित
◼️जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में राष्ट्रीय आविष्कार योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी तथा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
◼️प्रदर्शनी में प्रत्येक विकास खंड से चयनित होकर आए 10 भाग विज्ञानों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया
◼️डायट प्राचार्य व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार ने बच्चों के मॉडल देख तथा उनसे सवाल जवाब भी किये।
◼️कंपोजिट विद्यालय राजा का रामपुर के आत्रेय शर्मा ने प्रथम स्थान पाया वहीं कंपोजिट स्कूल चुरथरा अवागढ़ की रूपाली दूसरे तथा जूनियर हाई स्कूल भगवंतपुर सकीट की छात्रा करिश्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
◼️इसी क्रम में टॉप 10 के अंतर्गत देवेश कुमार उच्च प्राथमिक विद्यालय पिदौरा मारहरा, सृष्टि राजा का रामपुर, विनितेश यूपीएस गडन नगरिया व प्रशांत यूपीएस जैथरा, केशव गदनपुर, नीलम कस्तूरबा स्कूल अवागढ़ तथा प्रिंस नगला किस अलीगंज को चयनित किया गया।
◼️ इस दौरान वरिष्ठ डाइट प्रवक्ता डा चिंतामणी वशिष्ठ,अनिल परिहार प्रवक्ता, डीसी डॉ अरुण कुमार शर्मा, बीईओ थान सिंह,एसआरजी विपिन शाक्य, एआरपी असित द्विवेदी, मुकेश कुमार,विक्रम सिंह,मुरारी बघेल,गोकुलेंद्र द्विवेदी, संजय चौहान ओमवीर सिंह सहित प्रतिभागी बच्चे व उनके मार्गदर्शक शिक्षक मौजूद रहे।