
एटा…*
*काली पट्टी बांध आक्रोश जताया, मूल्यांकन बहिष्कार की चेतावनी*
◼️शिक्षक धर्मेंद्र कुमार की पुलिसकर्मी द्वारा की गई हत्या को लेकर राजकीय शिक्षक संघ के आह्वान पर माशिसंघ एकजुट द्वारा मूल्यांकन केंद्रो पर आंशिक मूल्यांकन बहिस्कार के साथ हाथों मे क़ाली पट्टी बांधकर आक्रोश व्यक्त किया।
◼️क्रिश्चियन इंटर कॉलेज , अविनाशी सहाय आर्य इंटर कॉलेज , राजकीय इंटर कॉलेज सहित सभी मूल्यांकन केंद्रों पर विरोध प्रदर्शन किया।
◼️इस दौरान सत्यावीर सिंह दिवाकर प्रदेशीय मंत्री, जिलाध्यक्ष राजू राम रतन, बृजेश कुमार, खूबी राम, आनंद कुमार, मनोज मिश्र, राकेश कुमार, मेधा पचौरी, गीता कुमारी,शरून सहित सैकड़ों की संख्या मे शिक्षक ने विरोध प्रदर्शन मे भाग लिया।
◼️शिक्षकों द्वारा मांग कि स्व धर्मेंद्र कुमार के परिवार को सहायता के रूप में 1 करोड़ रुपये, नौकरी, पुरानी पेंशन आदि सहित उच्च शिक्षा का भी प्रावधान किया जाए।अन्यथा पूरे प्रदेश में मूल्यांकन का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया जाएगा जिसके लिए सरकार स्वयं जिम्मेदार होगी।