आगरा ब्रेकिंग,,,,,,,,,थाना जगदीशपुर क्षेत्र के अंतर्गत 8 नंबर रेलवे फाटक पथोली रोड पेट्रोल पंप के जस्ट बराबर से रखें एक खोखे के नीचे मिला बम ।
क्षेत्र में बम की सूचना से मचा हड़कंप ।
बिरजू नामक व्यक्ति की बेटी
सोनम चला रही थी अपना गुटके, मसाले का खोखा ।
सोनम के मुताबिक दोपहर 12:00 बजे वह जब खोखे पर बैठी थी तो उसने खोखे के नीचे से धुआं निकलते देखा यह जानकारी सोनम ने अपने परिजनों को बताई परिजनों द्वारा संदेह होने पर पुलिस को सूचना दी गई ।
बम की सूचना पर पहुंची पुलिस और बीडीएस टीम ने क्षेत्र को कराया खाली ।
बीडीएस टीम के मुताबिक लो डेंसिटी का था बम ।
बम निरोधक दस्ता बालू से भरे ड्रम में बम को सुनसान जगह पर ले गए हैं ।
आईबी, एटीएस और एल आई यू टीम मामले की कर रही है जांच पड़ताल ।